Unlimited Technology यह एक ब्लॉग है जो कंप्यूटर, इन्टरनेट, General knowledge और तकनीक संबंधी जानकारी हिंदी भाषा में पाठकों
को प्रस्तुत करता है|
हिन्दी भाषा में
क्यों ?
हिन्दी भाषा में इसलिए बनाया गया है ताकि इंग्लिश
ना समझने वाले पाठक भी टेक्नोलॉजी संबंधी जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ सकें। क्योंकी
इंटरनेट पर उपलब्ध ज्यादातर जानकारी इंग्लिश भाषा में है और हमारे देश में अभी भी
बहुत से लोग हैं जो इंग्लिश नहीं समझ पाते परंतु वो टेक्नोलॉजी के बारे में जानना
चाहते हैं। इन कारणों से मैंने यह ब्लॉग हिन्दी भाषा में बनाया है।
Unlimited Learn का उद्देश्य क्या है?
Unlimited Learn का उद्देश्य सभी
लोगों तक तकनीक संबंधी जानकारी पहुचाना है। ताकि सभी लोग तकनीक की दुनिया से अवगत
हो सकें और कंप्यूटर ,इन्टरनेट के बारे में अधिक जान सकें।
Note:- जो भी इस वेबसाइट पर बताया जाता है वह मेरी निजी शोध के आधार पर बताया जाता
है । कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने विवेक का इस्तमाल करें, जो भी इस वेबसाइट पर दिखाया जाता है वह मैंने कहीं पढ़ा या देखा है, वही सब इस वेबसाइट पर हिंदी भाषा के माध्यम से आपके सामने प्रस्तुत कर रहि हूँ।
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment
please comment if you like the post.