Benefits and Importance of Computer in Hindi - कम्प्यूटर के लाभ और महत्व
- आज हर जगह कंप्यूटर का उपयोग बडें पैमाने पर किया जा रहा है, इसका सबसे बडा कारण यह है कि मनुष्य के मुकाबले बहुत तेजी से काम करता है, यह बहुत बडी गणना को कुछ सेकेण्ड में कर सकता है.
- आप कभी-भी और कहीं भी अपने दोस्तों के सम्पर्क में वीडियो कॉल, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग जैसे सुविधाओं के माध्यम से जुडें रह सकते हैं।
- आप बहुत सारा डाटा कंप्यूटर में स्टोर कर सकते हैं और उसे कभी भी उपयोग में ला सकते हैं और अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा भी है तो आप क्लाउड स्टोरेज cloud storage का उपयोग कर इंटरनेट पर भी अपना डाटा सुरक्षित रख सकते हैं।
- आप इंटरनेट पर कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- बैंकिग जैसी सुविधाओं में कंप्यूटर तकनीक का जबाब नहीं है, आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फोन से या कंप्यूटर से किसी को भी Money Transfer कर सकते हैं।
- आज मोबाइल रीचार्ज, बिजली का बिल से जमा करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिग यहॉ तक कि हवाई जहाज तक कंप्यूटर द्वारा उडाये जा रहे हैं वह भी बिना कोई गलती किये।
- शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कंप्यूटर ने दुनिया को बदल दिया है आप घर बैठे-बैठे ही बेस्ट टीचर्स/संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और चिकित्सा की बात करें तो दुनियॉ के बेहतरीन डाक्टर्स से इंटरनेट पर परामर्श ले सकते हैं आप घर बैठे दवाईयॉ भी आर्डर कर सकते हैं,
Disadvantages of Computer in Hindi
- कंप्यूटर
के नुकसान
- जहॉ एक और कंप्यूटर लोगों को स्मार्ट बना रहा है वहीं दूसरी और इसका जरूरत से ज्यादा प्रयोग बीमार भी बना रहा है
- कंप्यूटर और मोबाइल का अधिक प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है
- मोबाइल और कंप्यूटर Screen ज्यादा देखते रहने से सबसे ज्यादा नुकसान आंखों को होता है.
- लोगों का मिलना जुलना बंद हो गया है, ज्यादा लोग किसी के घर जाकर मिलने से बेहतर उनसे Social Networking साइट जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप चैट करना ज्यादा पंसद करते हैं, यहॉ तक कि एक घर में रह रहे 4 व्यक्ति भी अपने - अपने मोबाइल फोन से ही चिपके रहते हैं।
- बडी-बडी कंपनियों और फैट्रियों में कई मजदूरों का काम कंप्यूटर और रोबोट करने लगे हैं, जिससे बेरोजगारी भी बढी है
- इंटरनेट बैंकिग का उपयोग सावधानी से न करने पर आपके पर्सनल डाटा चोरी रखने का खतरा रहता है, जिससे कई Users को आर्थिक नुकसान उठाना पडता है.
- इसी प्रकार Social Networking site पर भी सावधानी से काम न करने पर भी होता है.
No comments:
Post a Comment
please comment if you like the post.