1. कम्प्यूटर के किस भाग को नर्व सेंटर कहा जाता है?
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) प्रोग्राम्स
(D) कंट्रोल यूनिट
उत्तर : D
2. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर कौन-सा है?
(A) परम
(B) सिद्धार्थ
(C) साइबर
(D) मेघा
उत्तर : B
3. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर है?
(A) विक्रम-100
(B) अनुपम
(C) परम-8000
(D) आदित्य
उत्तर : C
4. विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या है?
(A) ENIAC
(B) EDVAC
(C) UNIVAC
(D) EDSAC
उत्तर : A
5. विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर कौन-सा है?
(A) क्रे० के० 1-एस
(B) EKA
(C) शास्त्र टी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : A
6. www (world wide web) के आविष्कारक कौन हैं?
(A) बिल गेट्स
(B) टीम बर्नर्स ली
(C) एडवर्ड कासनर
(D) रोजर बिन्नी
उत्तर : B
7. द्विधारी पद्धति अथवा बाइनरी पद्धति में किसका प्रयोग होता है?
(A) 0 तथा 9
(B) 1 तथा 2
(C) 0 तथा 1
(D) 1 तथा 9
उत्तर : C
8. पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी?
(A) बेसिक (Basic)
(B) पास्कल (Pascal)
(C) फॉरट्रॉन (FORTRON)
(D) कोबोल (COBOL)
उत्तर : C
9. कम्प्यूटर में प्रयुक्त आई.सी. (IC) चिप किसके बने होते हैं?
(A) सिलिका
(B) सिलिकॉन
(C) क्रोमियम
(D) आयरन ऑक्साइड
उत्तर : B
10. निम्नलिखित में से कौन विश्व का पहला लैपटॉप कम्प्यूटर बाजार में लाया?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) लैप्लिंक ट्रैवलिंग सॉफ्टवेयर हैक
(C) हैवलेट पैकार्ड
(D) इप्सन
उत्तर : D
11. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक कौन हैं?
(A) बिल गेट्स
(B) पॉल एलन
(C) स्टीव जॉब्स
(D) a और b दोनों
उत्तर : D
12. ई-मेल का अविष्कार किसने किया?
(A) रे टॉमलिंसन
(B) टीम बर्नर्स ली
(C) टिमोथी बिल
(D) लिंकन गोलिट्सबर्ग
उत्तर : A
13. किसी प्रोग्राम में ‘बग’ क्या होता है?
(A) स्टेटमेंट
(B) एरर
(C) सिग्नेचर
(D) b और c
उत्तर : B
14. विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क कौन-सा है?
(A) इंटरनेट
(B) इंट्रानेट
(C) वी. पी. एन (VPN)
(D) डब्ल्यू. ए. एन. (WAN)
उत्तर : A
15. अवांछित मेल को क्या कहा जाता है?
(A) बम्ब
(B) स्पैम
(C) वर्म
(D) फैटबोट
उत्तर : B
16. कम्प्यूटर की भाषा में कम्पाइलर क्या होता है?
(A) ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
(B) उच्चस्तरीय भाषा को मशीन स्तरीय भाषा में परिवर्तित करने का प्रोग्राम
(C) ऑपरेटिव सिस्टम
(D) सोर्स प्रोग्राम
उत्तर : B
17. कम्प्यूटर के कार्य करने की गति को निम्न में से किसमें मापा जाता है?
(A) मेगाहर्ट्ज
(B) मिली सेकंड
(C) बिट
(D) मेगाबाइट
उत्तर : A
18. DVD इसका उदाहरण है-
(A) हार्ड डिस्क
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) ऑप्टिकल डिवाइस
(D) सॉलिड-स्टेट स्टोरेज डिवाइस
उत्तर : C
19. एंड्रॉयड के विकास के लिए आधिकारिक भाषा कौन-सी है?
(A) Java
(B) COBOL
(C) Ada
(D) FORTRON
उत्तर : A
20. गूगल क्या है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) सर्च इंजन
(C) वायरस
(D) ब्राउजर
उत्तर : B
No comments:
Post a Comment
please comment if you like the post.