माउस एक इनपुट डिवाइस है. यह एक pointing device है जिसका इस्तेमाल PC के साथ interact करने के लिए किया जाता है. Mouse का इस्तेमाल मुख्य रूप से कम्प्युटर स्क्रीन पर different Items को चुनने, उनके विषय में जानने तथा उन्हे खोलने एवं बदं करने में किया जाता है.
First Computer mouse |
सन 1963 में Douglas Engelbart के द्वारा Mouse का Invention हुआ था. जो की उस समय Xerox PARC में काम करते थे. ये उस समय इतना प्रसिद्ध हुआ की आज ये pointing device को आप सभी computer में देख सकते हैं.
माउस के इस्तेमाल द्वारा उपयोगकर्ता (User) कम्प्युटर को कोई कार्य करने के लिए निर्देश देता है. इसके द्वारा एक User कम्प्युटर स्क्रीन पर कहीं भी पहुँच सकता है.
माउस की परिभाषा
माउस एक छोटा सा pointing device होता है जिसे की एक computer यूजर इस्तमाल करता है desk surface पर रखकर. इसकी मदद से Display Screen पर point, select, click, drag, drop और scroll किया जा सकता है, वही इसके अलावा इससे select ही किया जा सकता है एक दो action करने के लिए उस position से.
माउस के इस्तमाल द्वारा उपयोगकर्ता (User) कम्प्युटर को कोई कार्य करने के लिए निर्देश देता है. इसके द्वारा एक User कम्प्युटर स्क्रीन पर कहीं भी पहुँच सकता है.
माउस का फुल फॉर्म क्या है?
Manually Operated Utility For Selecting Equipment.
माउस का पूरा नाम हिंदी में कुछ इस तरह होगा,
“उपकरण के चयन के लिए मैन्युअल रूप से संचालित उपयोगिता“.
माउस मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं।
- Mechanical mouse
- Optical mouse
Mechanical Mouse |
2. Optical mouse- इस प्रकार की माउस में मैकेनिकल माउस की अपेक्षा रबड़ बॉल के स्थान पर एक लेजर लाइट का प्रयोग किया जाता है।
- L= Light
- A= Amplification
- S= Stimulated
- E= Emission of
- R= Radiation
Optical Mouse |
माउस के मुख्य कार्य
- Left Click
- Right Click
1. Left Click-: Mouse के Left button को दबाना Left Click कहलाता है. इसके निम्न प्रकार हैं.
- Single Click – Mouse के left button को एक बार दबाना और उसे छोड़ देना Single Click कहलाता है. Single Click के द्वारा किसी Item को select करना, menu को खोलना, किसी Webpage पर उपलब्ध Link को खोलना आदि कार्य किए जाते है.
- Double Click – Mouse के left button को एक साथ दो बार जल्दी से दबाने पर Double Click होती है. Double Click एक तरह से Shortcut कि तरह कार्य करती है. इसके द्वारा किसी भी Item, file, program आदि को खोला जा सकता है. इसके अलावा किसी Document में कोई भी शब्द select करने के लिए भी double click का इस्तेमाल किया जाता है.
No comments:
Post a Comment
please comment if you like the post.