वास्तव में एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो कि कंप्यूटर हार्डवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बीच में इंटरफ़ेस का कार्य करता है। Dos का पूरा नाम डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम(Disc Operating System) है क्योंकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम के ज्यादातर कमांड डिस्क(hard disc or floppy disc) से संबंधित होता था।
डाॅस में दो प्रकार की कमांड होती है.
- इंटरनल कमांड
- एक्सटरनल कमांड
1- CLS Command - इस कमांड का प्रयोग स्क्रीन क्लीयर करने तथा कमांड को सबसे ऊपर बांई तरफ ले जाने के लिए किया जाता है।
2- Date Command - इस कमांड का प्रयोग कंप्यूटर सिस्टम की दिनांक देखने व बदलने के लिए किया जाता है।
3- Time Command - टाइम कमांड का प्रयोग कंप्यूटर सिस्टम में वर्तमान समय को दर्शाने और बदलने के लिए किया जाता है।
4- Ver Command- इस कमांड का प्रयोग एम एस डाॅस के संस्करण को दर्शाने के लिए किया जाता है।
5- Dir Command - किसी डायरेक्टरी में उपस्थित फाइल और सबडायरेक्टरी की सूची देखने के लिए किया जाता है।
6- Copy Command- इस कमांड का प्रयोग एक या एक से अधिक फाइल्स को कंप्यूटर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए किया जाता है।
7- Volume Command- यह कमांड डॉस का वॉल्यूम लेवल एवं सीरियल नंबर दर्शाता है।
8- Copy con Command - इस कमांड का प्रयोग नई फाइल क्रिएट करने में किया जाता है।
9- Type Command- कमांड का प्रयोग टेक्स्ट फाइल के कांटेक्ट मैटर को दर्शाने या प्रिंट करने के लिए किया जाता है।
10- MD Command - इस कमांड का प्रयोग नई डायरेक्टरी बनाने के लिए किया जाता है ।
11- CD Command- इस कमांड का प्रयोग वर्तमान डायरेक्टरी को दर्शाने के लिए व बदलने हेतु किया जाता है।
12-CD.. Command - इस कमांड का प्रयोग सबडायरेक्टरी से एक एक करके बाहर निकलने के लिए किया जाता है।
13- CD/ Command- इसका प्रयोग सारी डायरेक्टरी से एक साथ बाहर निकलने के लिए किया जाता है।
14- RD Command - इस कमांड का प्रयोग सबडायरेक्टरी को हटाने के लिए करते हैं लेकिन वह सबडायरेक्टरी खाली होनी चाहिए।
15- Del/Erase Command- एक या एक से अधिक फाइल्स को डिलीट करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
16- Rename Command- इस कमांड का प्रयोग फाइल का नाम बदलने के लिए किया जाता है।
17- Pause Command- इस कमांड का प्रयोग बैच फाइल में प्रोसेसिंग रोकने के लिए किया जाता है।
एक्सटर्नल कमांड्- वह कमांड जो छोटे - छोटे प्रोग्राम में स्टोर रहते हैं और सेकेंडरी स्टोरेज (H.D.D.) में स्टोर रहते हैं आवश्यकता पड़ने पर हमें उपलब्ध हो जाते हैं एक्सटर्नल कमांड कहलाती है।
1-Edit Command - किसी टेक्स्ट फाइल को बदलने एवं नई फाइल बनाने के लिए इस कमांड का प्रयोग होता है यह डीडीसी का एडिटर प्रोग्राम कहलाता है।
2- Tree Command - यह कमांड डी आई आर की पूर्ण संरचना को प्रदर्शित करता है।
3- Format Command- इस कमांड का प्रयोग डिस्क फॉर्मेटिंग के लिए किया जाता है डिस्क की फॉर्मेटिंग के बाद की ट्रैक व सेक्टर्स का निर्माण होता है फॉर्मेटिंग के बाद डिस्क में पहले की सूचनाएं नष्ट हो जाती है।
4- Atrib Command इस कमांड का प्रयोग किसी फाइल के गुणों को प्रदर्शित करने व बदलने के लिए किया जाता है ।
5- Check Disk Command- यह कमांड डिस्क को चेक करता है एवं उसकी स्टेटस रिपोर्ट को प्रदर्शित करता है।
6- Undelete Command - इस कमांड का प्रयोग डिलीट की गई फाइल को रिकवर करने के लिए किया जाता है।
7- Label Command- इस कमांड का प्रयोग डिस्क के वॉल्यूम लेवल को लिखने हटाने व बदलने के लिए किया जाता है।
8- Del Tree Command - इस कमांड का प्रयोग किसी डायरेक्टरी एवं उसमें उपस्थित सभी डायरेक्टरी एवं फाइलों को हटाने में किया जाता है।
9- Disk Copy Command- इस कमांड का प्रयोग एक फ्लॉपी डिस्क की दूसरी समान क्षमता वाली फ्लॉपी डिस्क में कॉपी करने के लिए किया जाता है इसके द्वारा किसी डिस्क का सभी डाटा फाइलों को कॉपी किया जा सकता है।
10- X copy Command- इस कमांड का प्रयोग फाइल्स एवं डायरेक्टरी एवं सबडायरेक्टरी को कॉपी करने के लिए किया जाता है यह कमांड हिडन फाइल्स और सिस्टम फाइल्स को कॉपी नहीं कर सकते।
11- Backup Command - इस कमांड का प्रयोग एक या एक से अधिक फाइलों का बैकअप लेने में किया जाता है।
12- More Command- यह कमांड आउटपुट को एक बार में एक स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है इसके बाद किसी भी की को दबाने पर अगली स्क्रीन प्रदर्शित होती है।
13- Restore Command- इस का प्रयोग बैकअप कमांड के द्वारा बैकअप की गई फाइलों को पुनः डिस्क में रिस्टोर और कॉपी करने हेतु किया जाता है।
14- Scan Command - यह कमांड डिस्क रिपेयर प्रोग्राम स्कैन डिस्क को रन करता है इसमें हार्ड डिस्क की सर्विस फाइल आदि की जांच की जाती है यह चेक डिस्क कमांड से अधिक उपयोगी है क्योंकि यह जांच के बाद रिपेयर का कार्य भी करती है।
* कमाण्डों के प्रयोग से निम्नलिखित कार्यों को कर सकते हैं
- फाइल को बनाना या मिटाना और फाइल के नामों को बदलना ।
- आप स्टोर की गई फाइलों की सूचि देख सकते हैं ।
- आप हार्डवेयर को दो भागों में बाँट सकते हो ।
- नई फ्लॉपी डिस्क को फॉरमेट कर सकते हो ।
- आप हार्ड डिस्क से फ्लॉपी में और फ्लॉपी डिस्क से हार्ड डिस्क में बैकअप ले सकते हैं ।
- वे कार्य जो डॉस स्वतः करता है
No comments:
Post a Comment
please comment if you like the post.