Scanner - यह एक इनपुट डिवाइस है इसके द्वारा किसी लिखित दस्तावेज या आकृति को कंप्यूटर में इनपुट किया जा सकता है अर्थात उसको डिजीटल रूप में परिवर्तित किया जा सकता है। हम कह सकते हैं कि स्कैनर Hard copy output को Software copy input में परिवर्तित कर सकता है।
Scanner कार्य कैसे करता है। स्कैनर के कार्य करने के लिए कंप्यूटर में स्कैनर का ड्राइवर Software होना आवश्यक है। हार्ड कॉपी को Scanner में रखते है। स्कैनर हार्ड कॉपी को स्कैन करता है। स्कैन किया हुआ डाटा कंप्यूटर में जाकर सेव होता है। स्कैन इमेज को एडिट करना भी आसान है।
स्कैनर मुख्यतः दो प्रकार का होता है।
- Flatbed Scanner
- Hand held scanner
Flatbed Scanner - यह एक पृृष्ठ या कागज की सीट को स्कैन करता है। इस प्रकार के स्कैनर में स्कैन किए जाने वाले Object को एक समतल सतह पर जैसे कि फोटोकाॅपी और मशीन पर रखकर स्कैन किया जाता है।
Scanner |
Hand Held Scanner - इस प्रकार के स्कैनर में स्कैनर को Object के ऊपर Laser Beam की मदद से घुमाया जाता है। जैसे - वर्तमान में प्रचलित Q.R. Code भुगतान आदि के लिए प्रयोग किया जाता है।
Hand held scanner |
स्कैनर के उपयोग
आमतौर पर आप परीक्षाओं के फॉर्म ऑनलाइन fill up करते हो। ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स जैसे कि photos, Marksheet, Signature इत्यादि को ऑनलाइन अपलोड करना होता है। स्कैनर का कार्य इन सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके डिजिटल में चेंज करना है।
प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिका के रूप में अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट दी जाती है। इस OMR शीट की जांच OMR स्कैनर के द्वारा करते हैं। पुस्तकों को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए Scanner का उपयोग किया जाता है। E Book के माध्यम से हम Online Learning करते है। यह स्कैनर से सम्भव हुआ है।
वर्तमान में स्कैनर All in one आता है। इसका आशय यह है कि MFD (Multi Functional Device) डिवाइस का उपयोग होता है जिसमें Scanner प्रिंटर फोटोकॉपी तीनो होते है। स्कैन की हुई इमेज मूल इमेज से क्वालिटी में कम होती है। आपके स्मार्टफोन का कैमरा भी एक Scanner की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment
please comment if you like the post.